Galta Loha Mcq Questions/गलता लोहा mcq/ गलता लोहा mcq questions/class 11 Hindi/कक्षा 11 हिंदी गलता लोहा
Galta Loha Mcq Questions | गलता लोहा mcq | गलता लोहा mcq questions | class 11 Hindi | कक्षा 11 हिंदी गलता लोहा |
Galta Loha Mcq Questions | गलता लोहा mcq | गलता लोहा mcq questions | class 11 Hindi | |
** Galta Loha One- Word Questions/ One-liners
1). मोहन के पैर अनायस ही किसकी ओर मुड गए?
उ०- शिल्पकार टोले की ओर
2).मोहन के मन में किसके आफर की अनुगुंज शेष थी ?
उ०- धनराम
3). निहाई क्या होता है?
उ०- एक विशेष प्रकार का लोहे का टुकड़ा
4).हसुवे का अर्थ लिखे ?
उ०- घास काटने का औजार
5).हसुवा कैसा था ?
उ०- लंबा बेंतवाला
6).मोहन हसुवे को लेकर किस उद्देश्य से घर से निकला था ?
उ०- खेत मे उग आई लंबी-लंबी पास काटने
7).मोहन के पिताजी क्या कार्य करते थे?
उ०- पुरोहिताई
👉 Galta Loha class 11 Hindi MCQ | One Word Question Answer EXPLANATORY VIDEO
8).मास्टर त्रिलोक सिंह तो अब गुजर गए होगे ? - किसने कहा?
उ०-मोहन ने
9).मोहन किनका चहेता शिष्य था ?
उ०-मास्टर त्रिलोक सिंह
10).मोहन से कई बार बेंत खाने के बाद भी धनराम के मन में उसके प्रति आदर क्यों था?
उ०- जातिगत व्यवस्था के कारण & मोहन क्लास का मॉनिटर था।
11).मास्टर त्रिलोक सिंह को मोहन से क्या उम्मीद थी?
उ०- मोहन बडा आदमी बनेगा और विद्यालय का नाम रोशन करेगा।
12).धनराम कौन था?
उ०-लोहार
13).मोहन के पिता का क्या नाम है ?
उ०- वंशीधर
14) वशीदार जी ने कहाँ जाकर चंद्रदत्त जी के लिए रुद्रीपाठ करना था।
उ०- गणनाथ।
15). मोहन हंसुवे की धार बनवाने के लिए किसके पास जाता है?
उ०- धनराम
👉GALTA LOHA CLASS 11 Hindi | Summary & NCERT Solutions:-
16). मोहन के प्रारंभिक विद्यालय के अध्यापक कौन थे ?
उ० मास्टर त्रिलोक सिंह
17). किसकी दूकान से मास्टर जी हुक्के का आखिरी कस खींचकर आते?
उ०- गोपाल सिंह
18). गलता लोहा पाठ के लेखक कौन है?
उ०- शेखर जोशी
19).शेखर जोशी का जन्म कब हुआ?
उ०- 1932
20).धनराम को मास्टर जी की किस चीज का डर बना रहता था?
उ०- छड़ी
21). धनराम ने किस कक्षा तक स्कूल का मुंह देखा था?
उ०- तीसरी
22)."धनुवा!" तेरह का पहाड़ा सुना"- किसने कहा? उ०- मास्टर त्रिलोक सिंह
23).सजा पाने वाले को ही अपने लिए क्या जुटाना होता था ?
उ०- हथियार
24). तेरे दिमाग में तो लोहा भरा है रे - किसके दिमाग में लोहा भरा था ?
उ०- धनराम
25).गाँव वाले गंगाराम के आफर को किसका आफर कहने लगे?
उ० धनराम
26).धनराम के पिता का क्या नाम था?
उ०- गंगाराम
27).पीढ़ियों से चले आ रहे पैतृक धंधे ने किसे निराश कर दिया था ?
उ०- वंशीधर
28).मोहन की आगे की पढ़ाई के लिए जो स्कूल था वह गाँव से कितनी दूर था ?
उ०- चार मील
29). वंशीधर की बिरादरी के युवक का क्या नाम था? उ०- रमेश
30).वंशीधर ने मोहन की पढ़ाई के लिए किस शहर भेज दिया ?
उ०- लखनऊ
31).रमेश छुट्टियों में कहाँ से गाँव आया था ?
उ०- लखनऊ
32). रमेश मोहन को क्या समझता ?
उ०- नौकर
33).मोहन ने कहाँ तक पढ़ाई की ?
उ०- 8वीं
34). आठवीं के बाद मोहन का दाखिला कहाँ करवा दिया गया ?
उ०- एक तकनीकी स्कूल में
35). डेढ़- दो वर्ष बाद मोहन किसके चक्कर लगाने लगा?
उ०- फैक्ट्रियों, कारखानों के
36). असत्य भाषण के दोष से बचने के लिए वंशीधर ने क्या किया?
उ०- दाते तले तिनका दबाया
37). किसके शब्द वशीधर को बहुत देर तक कचोटते रहे ?
उ०- धनराम
38). धनराम ने जब मोहन के बारे में वंशीधर से पूछा तो उन्होंने उसे कहाँ काम करते हुए बताया?
उ०- सेक्रेटेरियट
39). मोहन की पढ़ाई के पक्ष में कौन नहीं था?
उ०- रमेश
40). शिल्पकार टोले में कौन नहीं बैठ सकता था ?
उ०- ब्रह्माण
41). उसकी आखो में ______ की चमक थी ?
उ०- सर्जक
42). किसकी आँखों में न स्पर्धा थी और न हार-जीत का भाव ?
उ०- मोहन
43).निहाई पर रखे लाल गर्म लोहे पर पडती हथौड़े की आवाज कैसी थी?
उ०- धप्-धप् की आवाज
44). ठंडे लोहे पर पड़ती चोट का स्वर कैसा था ?
उ०- ठनकता स्वर
45). मोहन धनराम के आफर पर भट्टी से दूर हटकर कहाँ पर बैठा ?
उ०- खाली कनिस्तर पर
46). मास्टर त्रिलोक सिंह मोहन को बच्चों से कितनी उठक बैठक लगवाने क आदेश देते थे ?
उ०- दस
47). रमेश के घर में कुल कितने प्राणी थे?
उ०- चार
** पाठ में आए मुहावरे व उनका अर्थ:-
1). बूते की बात : शक्ति या सामर्थ्य से बाहर होना ।
2). आँखो मे चमक आना = खुश/आनंदित होना ।
3).साँप सूंघना = एक दम जड़ हो जाना।
4). घूर घूर कर देखना : ध्यान से देखना |
5. पहाड़ होना : अत्यंत कठिन अथवा बोझिल होना ।
6). बलि का बकरा = मुसीबत में फंसा बेकसूर / बेचारा |
7). हिम्मत न हारना = किसी कार्य से पिछे न हटना ।
8). आँखो मे पानी छलछलाना :- खुशी या दुख के भाव प्रकट होना ।
9). हीला- हवाली करना - टाल-मटोल करना ।
10). लीक पर चलना - बने बनाए रास्ते पर चलना ।
11). मारे मारे फिरना - किसी कार्य के लिए अत्यधिक मेहनत करना
12). स्वप्नभंग होना :- वास्तविकता का ज्ञान होना।
** पाठ मे आए शब्दों के अर्थ:-
1). फिसड्डी - पिछड़ा
2). हमजोली - हमउम्र |
3). गुंजाइश- अवकाश, सुभिता
4). विद्याव्यसनी - जिसे पढ़ने की लत लगी हो ।
5). हैसियत :- सामर्थ्य, शक्ति, औकात
0 Comments