Do Bailon ki Katha MCQ | दो बैलों की कथा mcq with answer
Check here for Class 9 Hindi Chapter 1 Do Bailon ki Katha (दो बैलों की कथा) Mcq Question Answers.
MCQ Questions (Do Bailon ki Katha) from 1 to 31 are fully solved.
MCQ Questions (Do Bailon ki Katha) from 31 to 60 are half solved means you will get the answer of these questions from the video lecture (given below). First solve these MCQ Question by yourself and then refer to that video lecture.
पाठ में प्रयुक्त मुहावरे (दो बैलों की कथा) Questions 60 - 70
पद्यांश संबंधी प्रश्न उत्तर (दो बैलों की कथा) Questions 70 to 75.
One Word Question (दो बैलों की कथा class 9) from 76 to 81. You will be able to understand the chapter clearly by reading these.
Do Bailon ki Katha MCQ | दो बैलों की कथा mcq with answer |
Do Bailon ki Katha MCQ | दो बैलों की कथा mcq with answer (1-30 questions with answer)
1. 'दो बैलों की कथा' पाठ के लेखक का नाम बताइए।
(a) प्रेमचंद
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) महादेवी वर्मा
(d) जैनेन्द्र कुमार
उत्तर- (a) प्रेमचंद
2. 'दो बैलों की कथा' पाठ की विधा क्या है?
(a) कहानी
(b) निबन्ध
(c) संस्मरण
(d) रेखाचित्र
उत्तर- (a) कहानी
3.प्रेमचंद की इस कहानी में प्रधान पात्र कौन है?
(a) गया
(b) बैल
(c) झूरी
(d) भैरो की लड़की
उत्तर-(b) बैल
4. गधा किसका पर्यायवाची माना जाता है?
(a) बुद्धिमान व्यक्ति
(b) मूर्ख व्यक्ति
(c) अच्छे व्यक्ति
(d) चंचल व्यक्ति का
उत्तर- (b) मूर्ख व्यक्ति
5. गधा किस महीने में एकाध बार कुलेल कर लेता है?
(a) सावन
(b) चैत्र
(c) वैशाख
(d) फागुन
उत्तर- (c) वैशाख
6. प्रेमचंद के अनुसार बैल का स्थान निम्नलिखित में से किससे नीचा है?
(a) सांड
(b) हाथी
(c) घोड़ा
(d) गधा
उत्तर- (d) गधा
7. कौन-सी गाय अनायास ही सिंहनी का रूप धारण कर लेती है?
(a) बूढ़ी
(b) जवान
(c) व्याही हुई
(d) डरी हुई
उत्तर- (c) ब्याही हुई
8. किस देश की एक ही विजय ने उसे संसार की सभ्य जातियों में गण्य बना दिया?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) जापान
उत्तर- (d) जापान
9.गधा अपने किस गुण के कारण मूर्ख समझा जाता है?
(a) सीधापन
b) लड़ाकू प्रवृत्ति
(c) बोझा ढोना
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (a) सीधापन
10. झूरी काछी के बैलों के क्या नाम थे?
(a) हीरा-मोती
(b) सोनू, मोनू
(c) राम, कृष्ण
(d) राघव,केशव
उत्तर- (a) हीरा-मोती
11. झूरी के बैल किस जाति के थे?
(a) मुर्रा
(b) हरियाणवी
(c) पछाई
(d) अरबी
उत्तर- (c) पछाई
12. 'बछिया का ताऊ' का प्रयोग किस अर्थ में किया जाता है?
(a) बैल
(b) मूर्ख
(c) सांड
(d) अक्लमंद
उत्तर- (b) मूर्ख
13. प्रेमचंद के जमाने में भारतवासियों को किस देश में नहीं घुसने दिया जाता था?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका
उत्तर (d) अमेरिका
14. गया झूरी का क्या लगता था?
(a) साला
(b) मित्र
(c) भाई
(d) बहनोई
उत्तर- (a) साला
15. लेखक ने किस जानवर के बारे में कहा है कि उसको कभी क्रोध नहीं आता?
(a) कुत्ता
(b) गाय
(c) गधा
(d) शेर
उत्तर- (c) गधा
16. झूरी ने एक बार अपने बैलों को कहाँ भेज दिया?
(a) अपने दोस्त के घर
(b) अपनी ससुराल
(c) बेटी के घर
(d) बुआ के घर
उत्तर- (b) अपनी ससुराल
17. झूरी के साले का क्या नाम था?
(a) सीताराम
(b) राधेश्याम
(c) गया
(d) तोताराम
उत्तर- (c) गया
18. नन्हीं बालिका के पिता का क्या नाम था?
(a) कैरी
(b) नंदराम
(c) भैरो
(d) सुवरण
उत्तर- (c) भैरो
19. गया के घर से हीरा-मोती को भगाने के लिए उनकी रस्सी किसने खोली?
(a) गया ने
(b) भैरो की लड़की ने
(c) भैरो ने
(d) गया की पत्नी ने
उत्तर- (b) भैरो की लड़की ने
20. भूख से व्याकुल हीरा-मोती ने खेत में क्या खाया?
(a) आलू
(b) गोभी
(c) गाजर
(d) मटर
उत्तर- (d) मटर
21. खेत में पकड़ लिए जाने पर हीरा-मोती को कहाँ बंद कर दिया गया ?
(a) काँजी हौस में
(b) जेल में
(c) घर में
(d) स्कूल में
उत्तर- (a) काँजी हौस में
22. मवेशीखाने की दीवार टूट जाने पर भी निम्नलिखित में से कौन-से जानवर नहीं भागे?
(a) घोड़े
(b) गधे
(c) भैंसें
(d) बकरियाँ
उत्तर-(b) गधे
23. हीरा की नाक पर किसने खूब डंडे बरसाए?
(a) झूरी ने
(b) दढ़ियल ने
(c) चौकीदार ने
(d) गया ने
उत्तर- (d) गया ने
24. दीवार को बैलों ने निम्नलिखित में से किस भावना में भरकर तोड़ा?
(a) घृणा
(b) विद्रोह
(c) अनुशासन
(d) स्वार्थवश
Ans- (b) विद्रोह
25. बैलों को रोटियाँ किसने खिलाई?
(a) झुरी ने
(b) छोटी लड़की ने
(c) गया ने
(d) झूरी की पत्नी ने
उत्तर- (b) छोटी लड़की ने
26. नीलामी में हीरा-मोती को किसने खरीदा?
(a) गया ने
(b) भैरो ने
(c) एक दढ़ियल व्यक्ति ने
(d) झूरी ने
उत्तर- (c) एक दढ़ियल व्यक्ति ने
27. हीरा ने मोती को गया की पत्नी पर सींग चलाने से क्यों मना कर दिया?
(a) क्योंकि उसके हाथ में बंदूक थी
(b) क्योंकि वह औरत थी
(c) क्योंकि वह बड़ी डरावनी थी
(d) उपर्युक्त तीनों
उत्तर- (b) क्योंकि वह औरत थी
28. गधे के चेहरे पर कौन-सा स्थायी भाव सदैव मौजूद रहता है?
(a) खुशी का भाव
(b) उत्साह का भाव
(c) डर का भाव
(d) विषाद का भाव
उत्तर- (d) विषाद का भाव
29. "कैसे नमक हराम बैल हैं कि एक दिन भी वहाँ काम न किया।" किसका कथन है?
(a) झूरी का
(b) गया का
(c) झूरी की पत्नी का
(d) गया की पत्नी का
उत्तर- (c) झूरी की पत्नी का
30. 'तो मालकिन को ही न फेंक दूं। वही तो उस लड़की को मारती है।'-किसका कथन है?
(a) मोती का
(b) हीरा का
(c) सांड का
(d) गया का
उत्तर- (a) मोती का
31. "गिरे हुए वैरी पर सींग न चलाना चाहिए।' किसका कथन है?
(a) मोती का
(b) गया का
(c) हीरा का
(d) झूरी का
उत्तर- (c) हीरा का
Do Bailon ki Katha MCQ | दो बैलों की कथा mcq with answer (30- 60 Practice Questions)
32. हीरा और मोती एक दूसरे की बात को कैसे समझते
(क) गुप्त शक्ति से
(ख) आँखो से
(ग) सीगों से
D. कानों से
33. हीरा और मोती अपनी थकान कैसे मिटाते थे
(क) चाट-चूटकर
(ख) सूंघकर
(ग) खाकर
(घ) सोकर
34. गाड़ी या हल में जोत दिए जाने के बाद दोनो बैल कैसे चलतेथे ?
(क) धीरे-धीरे
(ख) चुपचाप
C. गरदन हिला हिलाकर
D. भागते-भागते
35.दोनो बैल किस भाषा में आपस में बात करते थे?
(क) हिन्दी
(ख) विदेशी
(ग) मूक भाषा
(घ) देशी भाषा
36. कांजीहौस का चौकीदार क्या लेकर जानवरों की हाजिरी लेने आया
(क) लाठी
(ख) टार्च
(ग) लालटेन
(घ) मोमवती
37. दो घंटे की जोर आजमाइश के बाद कांजी हौस की दीवार लगभग कितनी गिर गई।
(क) दोहाथ
ख) एक हाथ
(ग) चार हाथ
38.- काजीहौस से सबसे पहले कौन सेजानवर निकल भागे?
(क) गधे
(ख) बकरी
(ग) घोडियाँ
(घ) बैल
39. जानवरो मे कौन सबसे ज्यादा बुद्धिहीन समझा जाता
(क) शेर
ख) गाय
(ग) गधा
(घ) बैल
40. जब किसी को परले दर्जे का बेवकूफ कहना चाहते तो उसे क्या कहते हैं?
(क) शेर
ख) गाय
(ग) बछिया का ताऊ
(घ) बैल
41. गधे का छोटा भाई किसे कहा गया है ?
(क) कुत्ते को
(ख) बैल को
(ग) गया को
42. गिरे हुए बैरी पर सींग नहीं चलाना चाहिए"- किसने कह
(क) हीरा
(ख) मोती
(ग) झूरी
43. किसके खुर कीचड़ में धंसने लगे ?
A. सांड के
B.गधे के
C.मोती के
D. हीरा के
44. दोनो बैलों ने दीवार की नमकीन मिट्टी कहाँचाटी ?
(क) गया के घर
(ख) झरीके घर
(ग)कांजीहौस में
(घ) कही नही
45. प्रातः काल झूरी ने दोनों बैलो को कहाँ खड़े देखा ?
(क) सड़क पर
(ख) चरनी पर
(ग )नांद पर
(घ) रास्ते पर
46. दोनो बैलो के पाँव कहाँ तक कीचड़ में भरे पड़े थे
(क) टखने तक
(ख) पंजों तक
(ग) जाँगो तक
(घ) घुटने तक
47. गाँव के लड़कों ने दोनों बैलों का स्वागत किस प्रकार किया ?
(क) ढोल बजाकर
(ख) नगाड़े बजाकर
(ग) तालियाँ बजाकर
D. नाचकर
48. दोनो पशु-वीरों को अभिनंदन-पत्र देने का निश्चय किसने किया ?
(क) गाँव कमेटी ने
(ख) झूरी ने
(ग)महिलाओं ने
(घ)बाल सभा ने
49. कांजीहौस से दूसरे स्थान पर कौन जानवर भागे?
A.भैंस
B. बकरियाँ
C. दोनो बैल
50. तीसरे स्थान पर कांजीहौस से कौन जानवर भागे?
A.भैंस
B. बकरियाँ
C. दोनो बैल
51. दोनो गधा को सीग मार-मारकर किसने कांजी हौस से बाहर निकाला ?
A. मोती ने
B. भैस ने
C. हीरा ने
D. कोई नही
52. झूरी की स्त्री ने बैलो को किसकी संज्ञा दी।
A. कामचोर
B. नमकहलाल
C. नमकहराम
D. इनमें से कोई नहीं
53. झूरी की स्त्री ने आगे से बैलो को क्या खिलाने का निश्चय किया ?
A. खल
B. बिनौला
C. हरा चारा
D. सूखी भूसी
54. दूसरी बार झूरी दोनो वैलों को किस प्रकार लेकर गया ?
(क) पैदल
(,ख) टैम्पों मे
(ग) गाड़ी में जोतकर
(4) कोई नहीं
55. गया ने हीरा पर डंडे बरसाए :-
A. सिर पर
B. पैरो पर
C. नाक पर
D. कमर पर
56 छोटी लड़की ने दोनो बैलो को कितनी रोटियाँ खिलाई ?
A. दो
B. तीन
C. चार
D. पांच
57. छोटी लड़की के पिता का क्या नाम था ?
A. गया
B. झूरी
C. भैरो
D. हीरा
58. उन दो रोटियों से हीरा और मोती की कौन सी भूख शांत हो गई ?
A. पेट की
B. शरीर की
C. हृदय की
D. मन की
59. दोनो बैंल कांजीहौस मे कितने समय बंद पड़े रहे
A. एक सप्ताह
B. एक माह
C. दस दिन
D. एक साल
60. दढ़ियल आदमी की आँखे कैसी थी ?
A. भूरी
B. लाल
C. काली
D. गहरी बड़ी
61. अंत मे मालकिन ने आकर दोनो वैलो के साथ क्या किया?
A.पीटा
B.गोलियाँ दी
C. माथाचूमा
D. कोई नही
Solutions of Practice Questions (Do Ballon ki khatha)
दो बैलों की कथा - पाठ के मुहावरे अर्थ सहित।
पाठ में प्रयुक्त मुहावरें
62. जी तोड़ काम करना- अधिक मेहनत करना
63. गम खाना- चुप रहना / सहन करना
64. ईंट का जवाब पत्थर से देना- कड़ा प्रतिरोध करना
65. आशा भरी आंखो से देखना- किसी वस्तु आदिकी आशा करना
66. मजा चखाना-बदला लेना / अहसास कराना
67. आँख न उठाना-शर्मिंदा होना
68. नाक में नथ डालना-गुलाम बनाना
69. जान हथेली पर रखना-जोखिम भरा कार्य करना
70. मन फीका होना-उदास होना
दो बैलों की कथा - गद्यांश संबंधी प्रश्न उत्तर
दोनों मित्रों को जीवन में पहली बार ऐसा साबिका पड़ा कि सारा दिन बीत गया और खाने को एक तिनका भी न मिला। समझ ही में न आता था, यह कैसा स्वामी है। इससे तो गया फिर भी अच्छा था। यहाँ कई भैंसें थीं, कई बकरियाँ, कई घोड़े, कई गधे पर किसी के सामने चारा न था, सब ज़मीन पर मरदों कीत रह पड़े थे। कई तो इतने कमजोर हो गए थे कि खड़े भी न हो सकते थे। सारा दिन दोनों मित्र फाटक की ओर टकटकी लगाए ताकते रहे; पर कोई चारा लेकर आता न दिखाई दिया। तब दोनों ने दीवार की नमकीन मिट्टी चाटनी शुरू की, पर इससे क्या तृप्ति होती?
प्रश्न 71. इस गद्यांश में कहाँ रहने वाले पशुओं की दुर्दशा का वर्णन हुआ है?
उत्तर- इस गद्यांश में मवेशीखानों में रहने वाले पशुओं की दुर्दशा का वर्णन हुआ है।
प्रश्न72. आज हीरा व मोती को गया अच्छा क्यों लग रहा था?
उत्तर- आज हीरा व मोती को गया अच्छा लग रह था, क्योंकि आज पूरे दिन उन्हें मवेशीखाने में खाने को कुछ भी नहीं
दिया गया था।
प्रश्न 73. हीरा व मोती के अतिरिक्त मवेशीखाने में और कौन-कौन-से जानवर मुरदों की तरह पड़े हुए थे?
उत्तर- हीरा व मोती के अतिरिक्त मवेशीखाने में अनेक भैंसें, बकरियाँ, घोड़े, गधे आदि जानवर मुरदों की तरह पड़े हुए थे।
प्रश्न 74. चारा न मिलने पर हीरा-मोती ने क्या किया?
उत्तर- चारा न मिलने पर हीरा-मोती ने दीवार की नमकीन मिट्टी चाटनी शुरू कर दी।
प्रश्न 75. 'मित्र' का विलोम लिखिए।
उत्तर- शत्रु
0 Comments