Kaidi aur Kokila MCQ Questions-Class 9 Hindi MCQ Questions कैदी और कोकिला
Kaidi aur Kokila MCQ Questions-Class 9 Hindi MCQ Questions Chapter 12 कैदी और कोकिला
1.'कैदी और कोकिला' कविता के रचयिता का नाम
बताइए।
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
2. माखनलाल चतुर्वेदी किस अन्य नाम से भी जाने हैं।
(a) अनाम भारतीय
(b) एक भारतीय आत्मा
(c) भारतेंदु
(d) कवि राज
3. 'कैदी और कोकिला' कविता कवि ने किसे सम्बोधित करते हुए लिखी है?
(a) तोते को
(b) मोटे को
(c) कोयल को
(d) कबूतर को
4. हिमकर किसे निराश करके चला गया है?
(a) कोयल को
(c) डाकू को
(b) चोर को
(d) कैदी को
उत्तर- (d) कैदी को
5.कवि ने स्वतन्त्रता सेनानियों के हाथों में पड़ी हथकड़ियों को क्या कहा है?
(a) आभूषण
(c) चूड़ा
उत्तर- (a) आभूषण
6. कवि ने स्वतन्त्रता सेनानियों के जीवन की तान किसे बताया है?
(a) कोयल की बोली को
(b) कोल्हू की चर्रक चूँ को
(c) हथकड़ी को
(d) काल कोठरी को
7.शान्त समय में अंधकार को बेंधकर कौन रो रहा है?
(a) मोर
(b) बटेर
(c) कोयल
(d) तोता
8. 'ब्रिटिश अकड़ का कुआँ' में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) रूपक
9. 'कैदी और कोकिला' कविता किस छंद में लिखी गई है?
(a) छंद मुक्त
(b) चौपाई
(c) दोहा
(d) सवैया
10. कवि जेल में निम्न में से किसके साथ कैद था।
(a)चोर
(b) डाकू
(c) बटमार
(d) सभी
11. कविता में निम्नलिखित में से किसे काला नहीं कहा गया है?
(a) कोयल
(c) हिमकर
(b) रात
(d) टोपी
12 .चुपचाप मधुर-विद्रोह के बीज कौन बो रहा है?
(a) कवि
(b) कोयल
(c) मोर
(d) शेर
13. कोयल को कविता में क्या नहीं कहा गया है?
(a) हँसाने
(b) बावली
(c) वेदना बोझ वाली सी
(d) मृदुल वैभव की रखवाली सी
14. अंगुलियों ने किस पर गान लिखे हैं?
(a) गिट्टी पर
(b) कोल्हू पर
(c) मोट पर
(d) हथकड़ी पर
15. 'संकट-सागर' में कौन-सा अलंकार है।
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) यमक
(d) श्लेष
16. संकट सागर पर अपने चमकीले गीतों को कौन तैराता है?
(a) कवि
(b) लोक गायक
(c) कोयल
(d) आली
17.कविता में आए 'मोहन' शब्द का अर्थ है
(a) भगवान कृष्ण
(b) मनमोहन सिंह
(c) मोहन लाल
(d) महात्मा गाँधी
18. कवि किसके व्रत पर प्राणों का आसव भरना चाहता है?
(a) महात्मा गाँधी के व्रत पर
(b) सुभाष के व्रत पर
(c) स्वतन्त्रता के व्रत पर
(d) अपने व्रत पर
19. कोयल किस समय चीखी थी?
(a) सुबह के समय
(b) आधी रात को
(c) शाम को
(d) दोपहर को
20. कवि किसकी अकड़ का कुआँ खाली करता है?
(a) कोयल की
(b) भारतीयों की
(c) अंग्रेजों की
(d) चोरों की
21.कवि ने किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की है?
(a) राजा के
(b) मंत्री के
(c) अंग्रेजों के
(d) नेपाल के
उत्तर- (c) अंग्रेजों के
1 Comments
Djruv present sir thank u sir
ReplyDelete