Sawle Sapno ki Yaad Mcq-Class 9 Hindi Chapter 4 सांवले सपनों की याद MCQ Questions Answers

Sawle Sapno ki Yaad Mcq-Class 9 Hindi Chapter 4 सांवले सपनों की याद MCQ Questions Answers


H
Sawle Sapno ki Yaad Mcq-Class 9 Hindi Chapter 4 सांवले सपनों की याद MCQ Questions Answers
Sawle Sapno ki Yaad Mcq-Class 9 Hindi Chapter 4 सांवले सपनों की याद MCQ Questions Answers





Sawle Sapno ki Yaad Mcq-Class 9 Hindi Chapter 4 सांवले सपनों की याद MCQ Questions Answers

1.'साँवले सपनों की याद' पाठ के लेखक का क्या

नाम है? 


(a) जाबिर


(b) जैनेन्द्र


(c) प्रेमचंद


(d) कमलेश्वर




2. जाबिर हुसैन 'साँवले सपनों की याद' पाठ की विधा क्या है?


(a) संस्मरण


 (b) रेखाचित्र


 (c) कहानी

  

  (d) निबंध




3. इस पाठ में लेखक ने किससे सम्बन्धित संस्मरण प्रस्तुत किया है? 


(a) चरण सिंह


(b) सालिम अली


((C) चन्द्रशेखर


(d) महादेवी वर्मा




4. जाबिर हुसैन का जन्म किस राज्य में हुआ?


(a) हरियाणा


(b) बिहार


(c) पंजाब


(d) केरल




5. लेखक के अनुसार किसके जैसा 'बर्ड वाचर' शायद ही कोई हुआ है?


(a) मुहम्मद अली


 (b) जाबिर हुसैन


(c) सालिम अली


(d) मुनव्वर अली



6. एहसास की ऊबड़-खाबड़ जमीन पर जन्मे मिथक का क्या नाम है?


(a) सलीम अली


(b) नियाज अली


(c) सालिम अली


(d) रहमान अली



7. किसने वृंदावन में माखन भरे भांडे फोड़े थे और दूध, छाछ से अपने मुँह भरे थे?


 (a) राम ने


(b) हनुमान में


(c) बलराम ने


(d) कृष्ण ने




8. सालिम अली की आँखों पर चढ़ी दूरबीन कब उतरी थी?


(a) उनकी मृत्यु के बाद


(b) उनके बीमार होने पर


 (c) उनकी आँखें खराब होने पर


(d) उनके जन्मदिन पर


 


9. सालिम अली केरल की किस वैली को रेगिस्तानी हवा के झोंकों से बचाने का अनुरोध लेकर चौधरी चरण सिंह से मिले थे?


(a) नॉरमल वैली


(b) साइलेंट वैली


(c) किलर वैली


(d) एयर वैली



10. सालिम अली की आत्मकथा का क्या नाम है? ।


  (a) फॉल ऑफ ए स्पैरो 


  (b) फॉल ऑफ ए नाइटइंगेल


  (c) फॉल ऑफ ए पीकाक


  (d) फॉल ऑफ ए हेन




11. उत्तर सालिम अली किसकी तरह प्रकृति में विलीन हो



   (a) पानी के बुलबुले की तरह


    (b) पशु की तरह


    (c) चकमक की आग की तरह

   

    (d) वन-पक्षी की तरह




12. 'साँवले सपनों की याद' पाठ किस शैली में लिखा गया है?


(a) डायरी


(b) पत्र


(c) पूर्व दीप्ति


(d) व्यास




13. सालिम अली की पत्नी का क्या नाम था ?


(a) तहमीना


(b) नसरीना


(c) तसलीमा


(d) फ्रीडा



14. डी.एच. लॉरेंस की पत्नी का क्या नाम था ?


(a) जैनी


(b) एलिना


(c) फ्रीडा


(d) ब्रिटनी



15. लॉरेंस के बारे में उनकी पत्नी से ज्यादा बातें किसे ज्ञात थीं?


 (a) मोर


(b) कपोत


(c) मैना


(d) गोरैया




16. बचपन में सालिम अली ने एक गौरैया को किससे घायल कर दिया था? 


(a) एयरगन से


(b) तीन कमान से


(c) तलवार से


(d) गुलेल से




17. सालिम अली की आँखों पर क्या चढ़ा रहता था?



(a) चश्मा


(b) दूरबीन


(c)नशा


(d)खुमारी


18.  किसने वाटिका में, छोटे-छोटे किन्तु घने पेड़ों की छाँह में विश्राम किया था?


(a) राम


(b) हनुमान


(c) कृष्ण


(d) प्रथम दो




19. कौन प्रकृति के प्रभाव में आने की बजाय प्रकृति को अपने प्रभाव में लाने के कायल थे?


(a) डी.एच. लॉरेंस


 (c) तहमीना


(b) फ्रीडा लॉरेंस 


(d) सालिम अली




20. प्राकृतिक प्रेम को आधार बनाकर लेखक ने सालिम अली की तुलना किस प्रसिद्ध ब्रिटिश साहित्यका से की है?


(a) शेक्सपीयर


(b) विलियम वर्क्सवर्थ


(c) डी.एच. लॉरेंस 


(d) जान स्नो




21. लेखक ने निम्न में से सालिम अली को क्या कहा है?


(a) टापू


(b) अथाह सागर


(c) पहाड़


(d) नदी.




 22. सालिम अली ने किस प्रधानमंत्री के सामने पर्यावरण संबंधी खतरों को व्यक्त किया था।


(a) चौ. चरण सिंह


(b) जवाहर लाल नेहरू


 (c) अटल बिहारी वाजपेयी


(d) चन्द्रशेखर 




23. किसने सालिम अली के शरीर को कमजोर कर दिया था।



  (a)शिकार ने


  (b) कैंसर ने


  (c)लंबी यात्राओं ने


  (d)पक्षियों ने



24. सलीम अली का स्वभाव कैसा था।


  (a)क्रोधी क्रोधी


  (b) भ्रमणशील


   (c)पढ़ाकू


   (d)लड़ाकू





25. हुजूम में आगे आगे कौन चल रहा है।


  (a)लेखक


  (b)सलीम अली


  (c)तहमीना


  (d)फ्रीडा




26.यमुना का काला पानी किस की याद दिलाता है


 (a)सलीम अली की


 (b)श्री राम की


 (c)श्री कृष्ण की


 (d)तहमीना की



27.लोग प्रकृति को किसकी नजर से देखते हैं।


 (a)प्रकृति की


 (b)लेखक की


 (c)आदमी की


 (d)पक्षियों की क्योंकि



28आदमी की नजर से देखने का क्या अभिप्राय है।



 (a)लोभ की नजर से


 (b)प्यार की नजर से


 (c)नफरत की नजर से


 (d)साफ नजर से





Post a Comment

4 Comments

  1. Dhruv this way we are your very thankful

    ReplyDelete
  2. Sir what is meaning of Vida q no 2

    ReplyDelete
    Replies
    1. साहित्य रचना का प्रकार। साहित्य रचना की शैली। साहित्य लेखन का ढंग

      Delete