Pathik MCQ | Class 11 Pathik MCQ | पथिक mcq class 11 Hindi

Pathik MCQ | Class 11 Pathik MCQ | पथिक mcq class 11 Hindi


Pathik MCQ | Class 11 Pathik MCQ | पथिक mcq class 11 Hindi
Pathik MCQ | Class 11 Pathik MCQ | पथिक mcq class 11 Hindi




Here you will get Class 11 Hindi poem "Pathik " Mcq Questions. "Pathik " is written by Ramnaresh Tripathi. Here is total 40 MCQ Questions from chapter " Pathik" . Read and understand these questions for your class 11 Hindi exams.

कक्षा 11 की हिंदी की पाठ्यपुस्तक " आरोह भाग 1" में संकलित कविता " पथिक" (जिसके कवि रामनरेश त्रिपाठी हैं) के 40 बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर।


Pathik MCQ | Class 11 Pathik MCQ | पथिक mcq class 11 Hindi
Pathik MCQ | Class 11 Pathik MCQ | पथिक mcq class 11 Hindi




Before reading MCQ Questions for Class 11 Hindi "Pathik", you should read and understand the poem thoroughly. Here is the video of Explanation & NCERT Questions Answers of chapter "Pathik" Class 11:



Pathik MCQ | Class 11 Pathik MCQ | पथिक mcq class 11 Hindi


1. कवि किस के घर के कोने-कोने में जी भर कर फिरना चाहता है?

(A) प्रिय के

(B) बादल के

(C) सम्राट् के

(D) समुद्र के ।


उत्तर- समुद्र के ।



2. 'निकल रहा है जलनिधि-तल पर दिनकर-बिंब अधूरा। कमला के कंचन-मंदिर का मानो कांत कगूं।' में कौन-सा अलंकार है

(A) उपमा

(B) यमक

(C) श्लेष

(D) उत्प्रेक्षा ।


उत्तर – उत्प्रेक्षा ।



3. लक्ष्मी की सवारी लाने के लिए समुद्र ने कैसी सड़क बनाई है?

(A) सोने की

(B) चांदी की

(C) हीरों की

(D) मोतियों की।


उत्तर- सोने की।


4. 'निकल रहा है जलनिधि-तल पर' में जलनिधि का क्या अर्थ है

(A) कमल

(B) समुद्र

(C) बादल

(D) वर्षा।


उत्तर- समुद्र ।


5. सस्मितवदन जगत् का स्वामी मृदु गति से आता है, तट पर खड़ा गगन-गंगा के मधुर गीत गाता है। में कौन-सा अलंकार है

(A) उत्प्रेक्षा

(B) उपमा

(C) यमक

(D) मानवीकरण ।


उत्तर- मानवीकरण


6. कवि ने जगत् का स्वामी' किसे कहा है

(A) सूर्य

(B) चंद्रमा

(C) वायु

(D) जल।


उत्तर- सूर्य




7. 'मेरा आत्म-प्रलय होता है, नयन नीर झड़ते हैं में आत्म-प्रलय' से क्या आशय है?


(A) आत्म साक्षात्कार होना

(B) आत्महत्या करना

(C) भाव विभोर होना

(D) बाढ़ आ जाना।


उत्तर- भाव विभोर होना।



8. कैसी मधुर मनोहर उज्ज्वल है यह प्रेम कहानी' कवि किस की प्रेम कहानी को मथुर, मनोहर और उज्ज्वल बता रहा है

(A) ईश्वर की

(B) प्रकृति की

(C) मानव की

(D) पशु-पक्षी की।


उत्तर- प्रकृति की।


9. कवि ने प्रेम के राज्य को अतिशय क्या बताया है?

(A) दुःखद

(B) मधुर

(C) सुंदर

(D) उज्ज्वल


उत्तर- सुंदर


10. रामनरेश त्रिपाठी का जन्म किस सन् में हुआ था

(A) 1879

(B) 1880

(C) 1881

(D) 1882.


उत्तर- 1881.


11. रामनरेश त्रिपाठी का जन्म कहाँ हुआ था

(A) कोहरिपुर

(B) कोहीरपुर

(C) कोइरीपुर

(D) किइरीपुर।


उत्तर- कोइरीपुर।


12. रामनरेश त्रिपाठी का देहांत किस सन् में हुआ

(A) 1959

(B) 1960

(C) 1961

(D) 1962.


उत्तर- 1962.


13. रामनरेश त्रिपाठी की रचना है

(A) कामायनी

(B) पथिक

(C) उर्वशी

(D) पल्लव


उत्तर- पथिक।



14. सूर्य के सम्मुख आकाश में कौन नृत्य कर रही है?

(A) रत्नमाला

(B) सुंदरबाला

(C) वारिद-माला

(D) कामिनीमाला।


उत्तर - वारिद-माला।


15. कवि किस पर बैठ कर आकाश में विचरण करना चाहता है?

(A) यान

(B) घन

(C) खग

(D) नग।


उत्तर- घन।


16. कैसी हवा बह रही है

(A) आँधी

(B) तूफानी

(C) सुगंधित

(D) प्रलयंकारी ।


उत्तर- सुगंधित।



17. रत्नाकर के घर में कवि किस पर बैठकर फिरना चाहता है

(A) नौका

(B) जहाज

(C) लहर

(D) तैरकर ।


उत्तर- लहर।


18. 'फूल साँस लेकर सुख की सानंद महक उठते हैं' में अलंकार है

(A) मानवीकरण

(B) यमक

(C) श्लेष

(D) रूपक ।


उत्तर- मानवीकरण ।


19. रत्नाकर क्या करता है?

(A) वर्षा

(B) गर्जन

(C) आँधी लाता है

(D) प्रकाश फैलाता है।


उत्तर- गर्जन।


20. हे अनुराग-भरी कल्याणी' कौन हो सकती है—

(A) माता

(B) बहन

(C) पुत्री

(D) पत्नी


उत्तर- पत्नी ।


21. रवि के सम्मुख थिरक रही है नभ मे वारिद माला मे अलंकार बताइए।

(क) अनुप्रास

(ख) मानवीकरण

(ग) उपमा

घ). उत्पेक्षा


उ०- मानवीकरण



22. 'हरदम यह हौंसला हृदय में प्रिये" में अलंकार बताइए.

उपमा

अनुप्रास

यमक

रूपक


उतर- (ख)- अनुप्रास


23. 'कोने-कोने में लहरों पर बैठ" में अलंकार बताइए।

A. यमक

B. रूपक

C. पुनरुक्ति

D. अनुप्रास


उतर- (ग) पुनरुक्ति


24. समुद्र और गगन का रंग कैसा बताया गया है ?

A. काला

B. लाल

C. पिला

D. नीला


उतर- (घ) नीला


25. "रत्नाकर ने निर्मित कर दी स्वर्ण सड़क अति प्यारी" में अलंकार बलाएँ।

A. मानवीकरण

B. उपमा

C. रूपक

D. यमक


उतर- (क) मानवीकरण



26. निर्भय, दृढ़ और गंभीर भाव से कौन गरज रहा है ?

A.आसमान

B. सागर

C.. हवा

D. बादल


उतर (ख) सागर


27. "कमला के कचन- मंदिर का मानो कांत कगूरा" में कौन सा अलकार है?

A.मानवीकरण

B. अनुप्रास

C. यमक

D. रूपक


Ans- अनुप्रास


28. "नभ में चंद्र विहँस देता है" मे कौन सा अलंकार है?

A. मानवीकरण

B. उपमा

C. रूपक

D. उत्प्रेक्षा


Ans- मानवीकरण


29. वृक्ष विविध पत्तों पुष्पों से तन को सज लेता है" अलंकार बताएँ।

A. अनुप्रास

B. पुनरुक्ति

C. मानवीकरण

D. यमक


उतर - (ग) मानवीकरण


30- पक्षी हर्ष संभाल न सकते" में अलंकार बताएँ।

A. मानवीकरण

B. रूपक

C. उपमा


Ans- मानवीकरण


31. "रत्नाकर ने निर्मित कर दी स्वर्ण सड़क अति प्यारी” मे कौन सा बिंब है?

(क) श्रव्य 

(ख) दृश्य 

(ग) स्पर्श 

(घ) कोई नहीं


उतर- दृश्य 


32.  आधी रात को कौन सारे संसार को ढक लेता है ?

A. आसमान

B. अंधकार

C. चन्द्रमा


उत्तर  अधकार


33.  'तट पर खड़ा गगन-गंगा के मधुर गीत गाता है" में अलंकार बताएँ ।

A. अनुप्रास

B. मानवीकरण

C. रूपक

D. उपमा


Ans- मानवीकरण


34. "नयन नीर झड़ते है" में कौन सा अलकार है ?

A. मानवीकरण

B. अनुप्रास

C. कोई नहीं


उतर- अनुप्राप्त


35." पढ़ो लहर तट, तृण तरू गिरि" में अलंकार बताइए

A. अनुप्रास

B. मानवीकरण

C. रूपक

D. यमक


Ans- अनुप्रास

Pathik MCQ Class 11 . Explanation of these MCQ & Solution.




Pathik MCQ | Class 11 Pathik MCQ | पथिक mcq class 11 Hindi




Post a Comment

0 Comments