Upbhoktavad ki Sanskriti Mcq | Class 9 Hindi Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति mcq
Upbhoktavad ki Sanskriti Mcq | Class 9 Hindi Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति mcq
Upbhoktavad ki Sanskriti Mcq | Class 9 Hindi Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति mcq
1. 'उपभोक्तावाद की संस्कृति पाठ के लेखक कौन हैं ?
(A) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
(B) प्रेमचंद
(C) महादेवी वर्मा
(D) श्यामाचरण दुबे
2. श्यामाचरण दुबे का जन्म कब हुआ था ?
(A) सन् 1912 में
(B) सन् 1922 में
(C) सन् 1932 में
(D) सन् 1942 में
3. श्यामाचरण दुबे की मृत्यु कब हुई ?
(A) सन् 1986 में
(B) सन् 1990 में
(C) सन् 1992 में
(D) सन् 1996 मे
4.पाठ के अनुसार आज चारों ओर किस पर जोर है?
.
(a) उत्पादन घटाने पर
(b) उत्पादन बढ़ाने पर
(c) खाने पर
(d) नहाने पर
5. किसने कहा था कि हम स्वस्थ सांस्कृतिक प्रभावों के लिए अपने बरवाजे खिड़की खुली रखें, पर अपनी बुनियाद पर कायम रहे?
(a) नेहरू जी ने
(b) गाँधी जी ने
(c) शास्त्री जी ने
(d) अटल जी ने
6. उपभोक्तावादी इस युग में किसकी परिभाषा बदल गई है?
(a) सेवा की
(b) दुःख की
(c) सुख की
(d) सबकी
7. कौन-सी सामग्री मनुष्य को लुभाने की जी-तोड़
कोशिश में लगी रहती है?
(a) खाद्य सामग्री
(b) लेखन सामग्री
(c) पूजा सामग्री
(d) विलासिता की सामग्री
8.लेखक के अनुसार अब सुख किसमें मिलता है?
(a) उपभोग में
(b) भ्रमण में
(c) विश्राम में
(d) शयन में
9.प्रतिष्ठा के कितने रूप होते हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) आठ
(d) अनेक
10. संभ्रांत घरों की महिलाएँ कहाँ से परफ्यूम मंगातीहैं?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) न्यूयार्क
(d) हांगकांग
11. लेखक ने उपभोक्ता संस्कृति की तुलना किससे की है?
(a) सामंती संस्कृति से
(b) विदेशी संस्कृति से
(c) कवि संस्कृति से
(d) देशी संस्कृति से उत्तर-
12. सम्मोहन और वशीकरण की शक्ति किसमें है?
(a) प्रकृति में
(b) धर्म में
(c) विज्ञापन में
(d) मनुष्य में
13. किसके कारण परम्पराओं का अवमूल्यन और आस्थाओं का क्षरण हुआ है?
(a) उपभोक्ता संस्कृति के कारण
(b) साहित्य के कारण
(c) शिक्षा के कारण
(d) खेल के कारण
14. किसने सामंती संस्कृति का मुहावरा बदल दिया है?
(a) साहित्य ने
(b) राजनीति ने
(c) उपभोक्ता संस्कृति ने
(d) विज्ञान ने
15.हम कैसी दासता स्वीकार कर रहे हैं?
(a) विदेशी
(b) आर्थिक
(c) बौद्धिक
(d) सांस्कृतिक
16. हमारी नई संस्कृति कैसी संस्कृति है?
(a) अनुकरण की
(b) विस्मरण की
(c) प्रसुरण की
(d) तीनों की
17. भविष्य में निम्नलिखित में से कौन-सी पाँच सितारा सुविधा के भारत में खुलने की पूरी संभावना है?
(a) कॉलेज
(b) विश्वविद्यालय
(c) स्कूल
(d) प्रथम दोनों
18. आज हम किसके सांस्कृतिक उपनिवेश बन रहे है?
(a) पश्चिम के
(b) पूरब के
(c) उत्तर के
(d) दक्षिण के
19.उपभोक्तावाद की संस्कृति है एक
(A) निबंध
(B)नाटक
(C)कहानी
(D)उपन्यास
20. लेखक के अनुसार चारों ओर किस बात पर और दिया जा रहा है?
(A) गीत गाने पर
(B) अधिक करने
(C) उत्पादन बढ़ाने पर
(D)बचत करने पर
21. लेखक के अनुसार आज किसे सुख समझा जाता है ?
(A) ईश्वर-भक्तिको
(B) उपभोग भोग को
(C) अधिक धन को
(D) अत्यधिक सम्मान को
22. बाजार कैसी सामग्री से भरा पड़ा है
(A) आवश्यकता की
(B) विलासिता की
(C) हवन की
(D) पूजा की
23. नए डिज़ाइन के परिधान कैसे हैं ?
(A) सस्ते
(B) सुंदर और
(C) महँगे
(D) घटिया
24. उपभोक्तावादी समाज को कौन ललचाई दृष्टि से देखते हैं ?
(A) कंजूस लोग
(B) रोग
(C) साधारण लोग
(D) गरीब लोग
25. हमारी नई संस्कृति कैसी संस्कृति बन गई है?
(A) अनुकरण की
(B) त्याग की
(C) उपभोग की
(D) पैसे की
26. हम कौन-सी दासता को स्वीकार करते जा रहे हैं?
(A) धन की दासता
(B) बौद्धिकता
(C) भाषा की दासता
(D) सभ्यता की दासता
27. कौन-सी शक्तियों के अभाव में हम दमित होते जा रहे हैं ?
(A) संस्कृति की नियंत्रक शक्ति
(B) चारित्रिक शक्ति
(C) वैराग्य की शक्ति
(D) संस्कृति के परिवर्तन
28. हमारी मानसिक शक्ति कौन बदल रहा है ?
(A) सरकार
(B) विज्ञापन और प्रसार
(C) फैशन
(D) उद्योगपति
29. सांस्कृतिक अस्मिता का अर्थ है
(A) सांस्कृतिक पहचान
(B) भावनाओं का
(C) सांस्कृतिक पतन
(D) पारस्परिक संबंधों का
30. दूसरों को श्रेष्ठ समझकर उनकी बौद्धिकता के प्रति बिना आलोचनात्मक दृष्टि अपनाए उसे स्वीकार कर लेना कहलाता है
(A) बौद्धिक दासता
(B) बौद्धिक विलास
(C) बौद्धिक उन्नति
(D) बौद्धिक दिवालिया
31. संभ्रांत महिलाओं की ड्रेसिंग टेबल पर कितने हजार की सौंदर्य सामग्री का होना मामूली बात है ?
(A) दस
(B) बीस
(C) तीस
(D) चालीस
32. सामान्य जन किस समाज को ललचाई दृष्टि से देखते हैं ?
(A) पूँजीपति समाज
(B) विशिष्टजन समाज
(C) संत-समाज
(D) वेतनभोगी समाज
33. लेखक के अनुसार भारत में अशांति और आक्रोश का प्रमुख कारण क्या है ?
(A) दिखावे की संस्कृति का विकास
(B)धन की लालसा
(C) संस्कृति का परिवर्तन
(D)पद की लालसा
34. भारतीय संस्कृति के पुराने संस्कार सिखाते हैं
(A) संतोषमय जीवन जीना
(B) संस्कृति को भूल जाना
(C) आक्रोशमय जीवन जीना
(D) पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव
35. आधुनिक चकाचौंध में भारतीय किस पीड़ा से पीड़ित हैं?
(A) वियोग की
(B) लक्ष्य भ्रम की
(C) अपव्यय की
(D) धन की बचत होने की
0 Comments