Bacche Kaam Par Ja Rahe Hain Mcq Class 9 Hindi MCQs बच्चे काम पर जा रहे हैं
Bacche Kaam Par Ja Rahe Hain Mcq Class 9 Hindi MCQs बच्चे काम पर जा रहे हैं |
Bacche Kaam Par Ja Rahe Hain Mcq Class 9 Hindi MCQs बच्चे काम पर जा रहे हैं
1. 'बच्चे काम पर जा रहे हैं'- कविता के रचयिता
का नाम बताएँ।
(a) राजेश जोशी
(b) मंगलेश डबराल
(c) चंद्रकांत देवताले
(d) महादेवी वर्मा
2.राजेश जोशी का जन्म कब हुआ?
(a) 1950
(c) 1960
(b) 1946
(d) 1955
3.इस कविता का विषय क्या है?
(a) भ्रष्टाचार उन्मूलन
(b) बालश्रम के विरुद्ध जागृति
(c) प्रकृति-चित्रण
(d) समाज सुधार
4.राजेश जोशी का जन्म किस प्रदेश में हुआ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
5. कानूनन कितने वर्ष से कम आयु के किसी बच्चे को काम पर नहीं लगाया जा सकता।
(a) दस वर्ष
(b) बारह वर्ष
(c) तेरह वर्ष
(d) चौदह वर्ष
6.किससे ढँकी सड़क पर बच्चे काम पर जा रहे हैं?
(a) कोहरा
(b) धूप
(c) बरसात
(d) बादल
7.हमारे समय की सबसे भयानक पंक्ति क्या है?
(a) बच्चे हँस रहे हैं।
(b) बच्चे काम पर जा रहे हैं।
(c) बच्चे खेल रहे हैं।
(d) बच्चे पढ़ रहे हैं।
8.सारी गेंद कहाँ चली गई हैं?
(a) समंदर में
(b) नदी में
(c) अंतरिक्ष में
(d) बड़े घरों में
9.रंग-बिरंगी किताबों को किसने खा लिया है?
(a) चूहों ने
(c) गाय ने
(b) चींटियों ने
(d) दीमकों ने
10.सारे खिलौने कहाँ दब गए हैं?
. (a) काले पहाड़ के नीचे
(b) गाड़ी के नीचे
(c) मलबे के नीचे
(d) कहीं नहीं
11.मदरसों की इमारतें किसमें ढह गई लगती है?
(a) सुनामी में
(b) भूकंप में
(c) भू-स्खलन में
(d) बाढ़ में
12.हस्बमामूल का अर्थ है
(a) यथावत
(b) कहानी
(c) कहा-सुनी
(d) कथनी-करनी
13.काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे ?मैं कौन सा अलंकार है।
(क) अनुप्रास
(ख) रूपक
(ग) प्रश्न अलंकार
(घ) उपमा
14."सुबह-सुबह "में कौन सा अलंकार है?
(क) प्रश्न अलंकार
(ख) अनुप्रास
(ग) पुनरुक्ति प्रकाश
(घ) रूपक
15.एकाएक क्या खत्म हो गया है?
(क) सारे मैदान
(ख) सारे बगीचे
(ग) घरों के आंगन
(घ) यह सभी
16.दुनिया की कितनी सड़कों से गुजरते हुए छोटे बच्चे काम पर जा रहे हैं?
(क) सैकड़ों
(ख) हजारों
(ग) लाखों
(घ) करोड़ों
17."बच्चे ,बहुत छोटे छोटे बच्चे" में कौन सा अलंकार है?
(क) अनुप्रास और पुनरुक्ति
(ख) अनुप्रास और उपमा
(ग) उपमा और रूपक
(घ) रूपक और अनुप्रास
18.राजेश जोशी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ?
(क) नरसिंहगढ़
(ख) इंदौर
(ग) छिंदवाड़ा
(घ) हरदा
19.बच्चों का काम पर जाने का क्या कारण है?
(क) आर्थिक
(ख) सामाजिक
(ग) नैतिक
(घ) राजनीतिक
20.क्या काम के दौरान छोटे बच्चों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है?
(क) हां
(ख) नहीं
(ग) दोनों
(घ) कह नहीं सकते
21."तो फिर बचा ही क्या है इस दुनिया में ?"इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(क) अनुप्रास
(ख) पुनरुक्ति प्रकाश
(ग) प्रश्न अलंकार
(घ) रूपक
0 Comments