Ram Lakshman Parshuram Samvad Mcq-Class 10 Hindi MCQ राम लक्ष्मण परशुराम संवाद

Ram Lakshman Parshuram Samvad Mcq-Class 10 Hindi MCQ राम लक्ष्मण परशुराम संवाद

Ram Lakshman Parshuram Samvad Mcq-Class 10 Hindi MCQ राम लक्ष्मण परशुराम संवाद
Ram Lakshman Parshuram Samvad Mcq-Class 10 Hindi MCQ राम लक्ष्मण परशुराम संवाद



Ram Lakshman Parshuram Samvad Mcq-Class 10 Hindi MCQ राम लक्ष्मण परशुराम संवाद

तुलसीदास: राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद


निम्नलिखित में से कौन सी रचना तुलसीदास की नहीं है?


(क) रामचरितमानस


(ख) कवितावली


(ग) विनय पत्रिका


(घ) सूरसागर




2. परशुराम ने किसे सेवक कहा है ?


(क) जो सेवा करे


(ख) जो आज्ञा पालन करे


(ग) जो साथ दे


(घ) जो सम्मान करे


3. तुलसीदास ने 'कौशिक' शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया है


(क) वशिष्ठ


(ख) विश्वामित्र


(ग) परशुराम


(घ) स्वयं




4. 'गाधिसूनु' किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?


(क) परशुराम


(ख) राम


(ग) लक्ष्मण


(घ) विश्वामित्र



5. परशुराम ने शिव धनुष तोड़ने वाले को किसके समान शत्रु


(क) रावण के


(ख) लक्ष्मण के


(ग) राम के


(घ) सहस्रबाहु को



6. परशुराम ने सूर्यवंश का कलंक किसे कहा है ?


(क) राम


(ख) लक्ष्मण


(ग) भारत


(घ) शत्रुघ्न


7. युद्ध में शत्रु के सामने अपनी वीरता का बखान कौन करता है ?


(क) लक्ष्मण


(ख) कायर


(ग) परशुराम


(घ) वीर



8. परशुराम ने अनेक बार भूमि जीतकर किसको दी ? 


क) राम को


(ख) ब्राह्मणों को 


(ग) गुरु को


(घ) स्वयं रख ली




9. परशुराम ने लक्ष्मण के लिए किन-किन शब्दों का प्रयोग किया है ?


(क) कुटिल


(ख) निजकुल घालक


(ग) कालवश


(घ) उपर्युक्त सभी 


10. परशुराम के गुरु या आराध्य देव कौन थे ?


(क) शिव


(ख) कृष्ण


(ग) दशरथ पुत्र राम


(घ) ब्रह्मा



11. प्रस्तुत काव्यांश में परशुराम ने अपनी कौन सी विशेषताएँ प्रकट की हैं ? 


(क) बाल ब्रह्मचारी


(ख) अतिकोही


(ग) क्षत्रियकुल द्रोही


(घ) उपर्युक्त सभी



 12. लक्ष्मण के अनुसार किसका वध करने से पाप होता है ?


(क) राक्षस का


(ख) ब्राह्मण का


(ग) नीच का


(घ) उपर्युक्त सभी का



13. ब्राह्मण से हारने पर क्या होता है ?


(क) यश


(ख) मृत्यु


(ग) अपयश


(घ) उपर्युक्त कोई नहीं




14. परशुराम लक्ष्मण के लिए बार-बार किसे बुला रहे हैं ? 



(क) सैनिक को


(ख) काल को


(ग) देवता को


(घ) अपने आराध्य को



15. विश्वामित्र ने लक्ष्मण को किस से बनी हुई खड़ग बताया  है ?


(क) लोहे से बनी हुई


(ख) गन्ने से बनी हुई


(ग) इनमें से कोई नहीं


(घ) दोनों



16. परशुराम ने भूमि को किस से रहित कर दिया था ?


(क) राजाओं से


 (ख) जानवरों से


(ग) राक्षसों से


(घ) उपर्युक्त सभी



17. परशुराम किसके ऋण से मुक्ति पाना चाहते हैं ?


(क) गुरु के


(ख) समाज के


(ग) राजा के


(घ) माता के



18. 'भुजबल भूमि भूप बिनु कीन्ही में कौन सा अलंकार है ?


(क) रूपक


(ख) उपमा


(ग) अनुप्रास


(घ) उत्प्रेक्षा


 19. तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ ?


 (क) राजापुर


 (ख) रामपुर


 (ग) रायपुर 


 (घ) काशी




20 तुलसीदास जी का जन्म कब हुआ?



(A) 1532 ई में


(B) 1540 ई में


(C) 1548 ई में 


(D) 1604 में


21.तुलसीदास के गुरु थे


(A) रामानन्द


(B) दयानंद 


(C) नरहरिदास 


(D) गोवर्धन



22. तुलसीदास की पत्नी का नाम था


(A) रत्नाबाई 


(B) रत्नावली


(C) रत्ना


(D) रत्ना रानी



23.तुलसीदास जी किसकी मीठी झिड़की से प्रभावित

होकर विरक्त हो गये?


 (A) नरहरिदास


(B) रामानन्द


(C) रत्नावली


(D) ब्रह्मानन्द





24. तुलसीदास जी की निम्नलिखित में से कौन-सी

  रचना गेय पदों में है?


 (A) रामचरित मानस


(B) विनय पत्रिका 


(C) कवितावली


(D) पार्वती मंगल




25. शिव धनुष को किसने तोड़ा? 


(A) राम ने


(B) लक्ष्मण ने 


(C) भरत ने


(D) परशुराम ने



26.परशुराम लक्ष्मण का वध क्या समझकर नहीं करते ?


(A) वीर


(B) कायर 


(C) राजकुमार


(D) बालक



27. लक्ष्मण-परशुराम संवाद रामचरित मानस के किस

  कांड से उद्धृत है?


(A) बाल कांड


(B) सुंदर कांड


(C) अयोध्या कांड 


(D) लंका कांड


28. तुलसीदास के आराध्य देव कौन थे? 


(A) श्रीकृष्ण 


(B) शिव


(C) श्रीराम


(D) निर्गुण ब्रह्म




29. शिव धनुष तोड़ने वाला किसके समान परशुराम का शत्रु है?


(A) भीष्म


(B) सुबाहु 


(C) आजानुबाहु


(D) सहस्रबाहु



30.युद्ध में रिपु के सामने अपने प्रताप का बखान कौन 

करता है


(A) लक्ष्मण


(B) परशुराम 


(C) शूरवीर


(D) कायर



31.लक्ष्मण ने शिव धनुष को क्या कहा?


((A) धनुही 


(B) गांडीव 


(C) शिवधनु


(D) त्रिपुरारिधनु





32. किसने अपनी भुजाओं के बल से धरती को क्षत्रियों से हीन कर दिया ?


(A) अर्जुन ने


(B) राम ने


(C) परशुराम ने


(D) लक्ष्मण ने



33. बाल ब्रह्मचारी कौन थे?


(A) विश्वमित्र 


(B) अगस्त्य


(C) परशुराम


(D) कुशकेतु


34. लक्ष्मण के अनुसार शिव धनुष किस प्रकार टूटा?


(A) राम के छूने मात्र से


 (B) राम की अपार शक्ति से


(C) लक्ष्मण की अपार शक्ति से


 (D) भगवान के प्रताप से




 35. 'कुम्हड़बतिया' का क्या अर्थ है?


(A) बहुत कमजोर 


(B) निर्बल व्यक्त 


(C) काशी फल


(D) उपर्युक्त सभी




36. परशुराम जी ने व्यर्थ ही क्या धारण किया है?


(A) फरसा


(B) बाण


(C) धनुष


(D) उपर्युक्त सभी



37. 'कौसिक सुनहु मंद येहु बालक'- किसके लिए कहा गया है?


 (A) लक्ष्मण के लिए 


(B) राम के लिए 


(C) भरत के लिए


(D) परशुराम के लिए



38. 'अयमय' का अर्थ है


(A) लोहे का बना हुआ

 

(B) चने का बना हुआ


(C) गन्ने का बना हुआ


 (D) पत्थर का बना हुआ



39. 'आयेसु' का अर्थ है:


(A) आया


(B) आयु


(C) आज्ञा


(D) अपनापन



40.'सुभट' का अर्थ है


(A) अच्छा पत्थर


(B) अच्छी तलवार


(D) श्रेष्ठ योद्धा




41. भृगुबंसमनि किसे कहा गया है?


(A) राम को


(B) परशुराम को


(C) विश्वामित्र को


(D) जनक को





42. परशुराम के गुरु कौन थे?

  1. शिव


(B) विष्णु


(C)ब्रह्मा


(D) इन्द्र


उत्तर-(A) शिव





43. परशुराम ने लक्ष्मण के लिए किस शब्द का प्रयोग

     किया है ? 


(A) कुटिल


(B) कालवश


(C) निजकुल-पालक 


(D) उपर्युक्त सभी



44. परशुराम को किसको देखकर गुस्सा आया था?


 (B) जनक को


((A) लक्ष्मण को


(C) टूटे हुए धनुष को


(D) स्वयंवर को



45.किसके स्वयंवर के लिए धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने की शर्त थी?


(A) उर्मिला के 


(B) सीता के 


(C) श्रुतकीर्ति के


(D) तीनों के



46. लक्ष्मण ने परशुराम पर किससे पहाड़ उड़ाने की बात कहकर व्यंग्य किया है?



(A) तूफान से 


(B) कुठार से


(C) फूंक से


(D) बज्र से



 47. 'अवमाने' का अर्थ है?


(A) मना करना


(B) अपमान करना


(C) हाँ करना


(D) सम्मान करना



 48. प्रस्तुत प्रसंग में किस छद का प्रयोग हुआ है?


(A) दोहा छंद का


 (B) चौपाई छंद का


(C) कवितछंद का


 (D) दोहा व चौपाई 




 49. वोहा छद में कुल कितनी मात्राएँ होती है?


(A) 12 


(B) 24 


(C) 36


(D) 48



50. एक चौपाई में कितनी मात्राएँ होती हैं?


(A) 16


(B) 8


(C) 32


(D) 20


51. तुलसीदास ने 'कौशिक' शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया है?



(A) ऋषि वशिष्ठ


(B) विश्वामित्र


(C) भारद्वाज


(D) परशुराम



 52. 'अर्भक' का अर्थ है-


(A) अप्रक


(B) गर्भ


(C) बच्चा


(D) तीनों



 53. 'महिदेव' का अर्थ है


(A) महादेव


(B) ब्रह्मा


(C) ब्राह्मण


(D) विष्णु



 54. लक्ष्मण क्रोध रोककर परशुराम के कटु वचन सहन कर रहा था क्योंकि परशुराम


(A) महर्षि भृगु के पुत्र थे 


(B) ब्राह्मण थे


(C) उन्होंने जनेउ धारण कर रखा था। 


(D) उपर्युक्त सभी



 55. परशुराम ने प्रस्तुत प्रसंग में लक्ष्मण के लिए निम्नलिखित में से क्या संबोधन नहीं किया है?


(A) लखन


(B) नृप बालक


(C) महीप कुमारा


(D) महीस किसोर



 56. 'तरजनी' का अर्थ है 


 (A)गर्जन


 (B)तर्जन


 (C) मध्यमा अंगुली


 (D) अंगूठे के पास की अंगुली



 57. तरजनी देखकर किसके मुरझाने की बात तुलसी

     ने कही है- 


 (A) कुठार


(B)कुम्हड़बतियाँ


(C) कमल


(D) इनमें से कोई


58. गाथि सुनु का अर्थ है


(A) विश्वामित्र


(B) परशुराम 


(C) राम


(D) जनक



59. तुलसीदास जी की मृत्यु किस स्थान पर हुई?


(A) अयोध्या में 


(B) काशी में 


(C) मेरठ में


(D) दिल्ली में



60. क्षत्रियकुलद्रोही कौन थे


(A) विवा


(B) दधीचि


(C) पुलस्त्य


(D) परशुराम




61.'घरहि के बाढे' किसे कहा गया है।


(A) लक्ष्मण


(B)विश्वामित्र


(C) जनक


(D) द्विजदेवता




62. 'त्रिपुरारि' शब्द का क्या अर्थ है?



(A) शंकर


(B) सहस्रबाहु


(C) रावण


(D) विष्णु




63. 'राम-लक्ष्मण-परशुराम संवादों की सर्वप्रमुख

     विशेषता है


(A) राम का विनय


(B) परशुराम का क्रोध


(C) लक्ष्मण की वीर रस से भरी व्यंग्योक्तियाँ


 (D) विश्वामित्र की समझदारी




64. प्रस्तुत प्रसंग में व्याप्त प्रमुख रस है


(A) करुण 


(B) वीर


(C) श्रृंगार


(D) अद्भुत



65. प्रस्तुत प्रसंग में निम्नलिखित में से किस गुण की प्रधानता है?


 (A) ओज गुण


(B) प्रसाद गुण


(C) माधुर्य गुण


(D) तीनों की



66. तुलसीदास ने 'भृगकुल केतु' शब्द किसके लिए

प्रयुक्त किया है? 



(A) परशुराम 


(B) वशिष्ट


(C) विश्वामित्र


(D) लक्ष्मण




67.'नाथ संभुधनु भजनिहारा होइहि केउ एक दास 

तुम्हारा।'किसने कहा।


 (A) लक्ष्मण ने


 (B) राम ने


(C) परशुराम ने


(D) जनक ने


68. 'कृसानु' का अर्थ है:


(A) दुबला


(B) पतला 


(C) कृशकाय


(D) अग्नि




69, परशुराम ने राजाओं से अनेक बार भूमि जीतकर किसको दी?


(A) स्वयं रखी


(B) वापिस उन्हें दे दी


(C) ब्राह्मणों का


(D) अपने गुरु को


70. परशुराम ने गुरुद्रोही' किसे कहा है?



 (A) शिव धनुष तोड़ने वाले को


 (B) लक्ष्मण को


 (C) सहस्रबाहु को


 (D) जनक को




71."देखि कुठारु सरासन बाना' यहाँ कुठारु का अर्थ है


(A) कठोर


(B) कोठार


(C) कमरा


(D) कुल्हाड़ा




72. परशुराम के क्रोध को शांत करने का प्रयास किसने

  किया?


(B) दशरथ ने


(A) जनक ने


(C) श्रीराम ने 


(D) लक्ष्मण ने




Post a Comment

2 Comments