Ve Aankhen Class 11 Mcq | Class 11 Hindi Ve Aankhen Mcq

Ve Aankhen Class 11 Mcq | Class 11 Hindi Ve Aankhen Mcq

Ve Aankhen Class 11 Mcq | Class 11 Hindi Ve Aankhen Mcq
Ve Aankhen Class 11 Mcq | Class 11 Hindi Ve Aankhen Mcq




Here you will get Class 11 Hindi poem "Ve Aankhen" Mcq Questions. "Ve Aankhen" is written by Sumitranandan Pant. Here is total 40 MCQ Questions from chapter " Ve Aankhen" . Read and understand these questions for your class 11 Hindi exams.

कक्षा 11 की हिंदी की पाठ्यपुस्तक " आरोह भाग 1" में संकलित कविता " वे आंखें" (जिसके कवि सुमित्रानंदन पंत जी हैं) के 40 बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर।

Ve Aankhen Class 11 Mcq | Class 11 Hindi Ve Aankhen Mcq
Ve Aankhen Class 11 Mcq | Class 11 Hindi Ve Aankhen Mcq


Before reading MCQ Questions for Class 11 Hindi "Ve Aankhen", you should read and understand the poem thoroughly. Here is the video of Explanation & NCERT Questions Answers of chapter "Ve Aankhen" Class 11:





Ve Aankhen Class 11 Mcq | Class 11 Hindi Ve Aankhen Mcq


1. 'वे आँखें' कविता पंत जी के किस दौर की कविता है

(A) छायावादी

(B) प्रगतिवादी

(C) प्रयोगवादी

(D) रहस्यवादी।


उत्तर प्रगतिवादी।



2. 'वे आँखें' कविता में किस की दयनीय दशा का वर्णन किया गया है

(A) किसान

(B) विधवा

(C) मजदूर

(D) वृद्ध


उत्तर- किसान।




3. 'भरा दूर तक उनमें दारूण दैन्य दुःख का नीरव रोदन' में कौन-सा अलंकार

(A) उपमा

(B) यमक

(C) अनुप्रास

(D) श्लेष।


उत्तर- अनुप्रास



4. 'दारूण दैन्य दुःख का नीरव रोदन' किस की आँखों में भरा हुआ है

(A) विधवा

(C) किसान

(B) वृद्धा

(D) मजदूर।


उत्तर- किसान।


5. किसान की आँखों में कौन-से खेत लहरा रहे हैं

(A) फ़सलों से लहलहाते

(B) वर्षा के बिना सूखे

(C) उसके पड़ोसी के

(D) जिनसे वह बेदखल हो गया है।


उत्तर- जिनसे वह बेदखल हो गया है।


6. 'कारकुनो' कौन होते हैं

(A) सरकारी पटवारी

(B) जमींदार के कारिंदे

(C) सरकारी पुलिस

(D) तहसीलदार के कारिंदे।


उत्तर- जमींदार के कारिंदे।


7. 'कुर्क हुई बरघों की जोड़ी' में 'बरघों' क्या है

(A) पलंग

(C) बैल

(B) हल

(D) गाड़ी।

उत्तर- बैल।



8. कवि ने 'उजरी' के नाम से किसे संबोधित किया है

(A) गाय

(B) बेटी

(C) पत्नी

(D) बहू।


उत्तर- गाय।


9. किसान की पत्नी की मृत्यु कैसे हो गई थी

(A) कैंसर से

(B) बिना दवा के

(C) हैजे से

(D) तपेदिक से।


उत्तर- बिना दवा के


10. सुमित्रानंदन पंत का जन्म किस सन् में हुआ था


(A) 1889

(B) 1901

(C)1900

(D) 1902.

उत्तर- 1900.


11. सुमित्रानंदन पंत का देहांत किस सन् में हुआ था

(A) 1975

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1978.


उत्तर- 1977,


12. सुमित्रानंदन पंत का वचपन का नाम क्या था

(A) गुसाई दत्त

(B) गणेश दत्त

(C) गंगा दत्त

(D) गोबिंद दत्त

उत्तर- गुसाई दत्त ।



13. भारत सरकार ने सुमित्रानंदन पंत को किस पुरस्कार से सम्मानित किया था

(A) साहित्य अकादमी

(B) ज्ञानपीठ

(C) पद्मभूषण

(D) पद्मश्री


उत्तर- पद्मभूषण


14. किसान की आँखें अंधकार की किस जैसी है

(A) कालिमा

(B) घनापन

(C) गुफा

(D) चादर


उत्तर- गुफा।


15. कारकुनों की लाठी से किसान का कौन मारा गया था

(A) बैल

(B) पुत्र

(C) नौकर

(D) भाई।


उत्तर - पुत्र ।


16. किसान का घर-बार किस ने बिका दिया

(A) जमींदार

B) पटवारी

(C) महाजन

(D) पुत्र


उत्तर- महाजन


17. बिना देख-रेख के किस की मृत्यु हो गई?

(A) पतोहू

(B) बिटिया

(C) बेटा


उत्तर- बिटिया।


18. 'पैर की जूती' किसे कहा गया है

(A) बैल

B) जोरू

(C) पतोहू

(D) पुत्र।


उत्तर-जोरू।



19. किस की सुध करने से किसान की छाती फटती है

(A) पत्नी

(B) पुत्र

(C) बिटिया

(D) बैल


उत्तर-पुत्र ।


20. पतोहू को किस ने पकड़ मंगवाया था

(A) ज़मींदार ने

(B) महाजन ने

(C) कोतवाल ने

(D) नेता ने।


उत्तर- कोतवाल ने।



21.दवा दारू के अभाव में किसान के घर किसकी मौत हो गई।

(क) पतोहू की

(ख) घरवाली की

(स) बेटे की

(4) किसान की


उ० घरवाली की



22. "खैर- पैर की जूती, जोरू" में कौन का अलंकार है?


(क) अनुप्रास

ख) उपमा

ग) यमक

घ) रूपक


उ०- (क) अनुप्रास


23. "तीखी नोक सदृश बन जाती" मे अलकार छाँटिए ।

(क) यमक

(ख)उपमा

(ग) रुपक

(घ) मानवीकरण


उतर- (ख)उपमा


24. 'प्रकृति का सुकुमार कवि' किसे कहा जाता है ?

(क) प्रसाद

(ख) भवानी

(ग) पंत

(घ) निराला


उतर (ग) पंत


25. अपसरा लोक का कवि" कौन है ?

(क) प्रसाद

(ख) निराला

(ग) सर्वेश्वर

(घ) पंत


उ०- पंत


26. “स्वरसिद्ध" किस कवि का उपनाम है ?

(क) नागार्जुन

(ख) भवानी

(ग) पंत

(घ) केदारनाथ


उतर- (ग) पंत


27. 'अंधकार की गुहा सरीखी' में कौन सा अलंकार है ?

(क) अनुप्रास

(ख) उपमा

(ग) रूपक

(घ) मानवीकरण


उ०- ख) उपमा


28. दैन्य दुख का नीरव रोदन में अलकार बताएँ।

(क) उपमा

(ख) रुपक

(ग) अनुप्रास

(घ) उत्प्रेक्षा


उ०- ग) अनुप्रास


29. 'संसार कगार सदृश वह खिसका' मे अलंकार बताएँ ।

(क) अनुप्रास

(ख) रुपक

(ग) अन्योक्ति

(घ) उपमा


उ०-घ) उपमा


30. 'हरियाली जिनके तृन-तृन से' में अलंकार बताएँ ।

(क) उपमा

(ख) मानवीकरण

(ग) पुनरुक्ति

(घ) उत्प्रेक्षा


उ०- ग) पुनरुक्ति


31. लहराते खेतो से किसे बेदखल कर दिया गया है ?

(क) किसान को

(ख) कारकुन को

(घ) पत्नी को


उ०- (क) किसान को


32. कारकुनों की लाठी से किसान का बेटा कब मारा गया ?

(क) जवानी में

(ख) बुढापे में

(ग) किशोर अवस्था मे

घ) वालपन में


उ०- क) जवानी में


33. 'रह-रह आँखों में चुभती वह' में कौन-सा अलंकार है?

(क) प्रश्नालकार

(ख) पुनरुक्ति

(ग ) अनुप्रास

(घ) उदाहरण


उ०- (ख) पुनरुक्ति


34. पास दुहने आने देती ? में कौन सा अलंकार है?

(क) उदाहरण

(ख) प्रश्नालंकार

(C) उपमा

(D) रूपक


Ans- प्रश्नालकार



35. उजरी (गाय) किसके सिवा किसी को भी अपने पास न आने

देती थी ?

क) किसान के

(ख) पुत्र के

ग) महाजन के

(घ) पत्नी के


उ०- क) किसान के


36. 'बिना दवा-दर्पन के घरनी" में अलंकार कौन सा है ?

(क) अनुप्रास

(ख) मानवीकरण

(ग) रूपक

घ) उपमा


उ०- क) अनुप्रास


Ve Aankhen class 11 MCQs Explanation & Solutions.


Post a Comment

0 Comments