Apu ke Sath Dhai Saal Mcq-Class 11 Hindi Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल MCQ Questions

Apu ke Sath Dhai Saal Mcq-Class 11 Hindi Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल MCQ Questions

Apu ke Sath Dhai Saal Mcq-Class 11 Hindi Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल MCQ Questions
Apu ke Sath Dhai Saal Mcq-Class 11 Hindi Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल MCQ Questions


Apu ke Sath Dhai Saal Mcq-Class 11 Hindi Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल MCQ Questions


1. अपू के साथ ढाई साल' पाठ के लेखक कौन हैं


(A) धनपत राय


(B) सत्यजित रॉय


(C) प्रणव राय


(D) राम मोहन राय


2. सत्यजित रॉय का जन्म कब हुआ था?


(A) 1920


(B) 1921


(C) 1922


(D) 1923.



3. सत्यजित रॉय का जन्म कहाँ हुआ था?


(A) कोलकाता


(B) वर्धमान


(C) हुगली


(D) दार्जिलिंग।



4. भारत सरकार ने सत्यजित रॉय को किस सम्मान से सम्मानित किया?


(A) भारत भूषण


(B) पद्मभूषण


(C) पद्म विभूषण


(D) भारत रत्न


 5. सत्यजित रॉय की प्रसिद्ध हिंदी फिल्म है।


(A) बरसात 


(B) सद्गति


(C) श्री चार सौ बीस


(D) आवारा।


 6. सत्यजित राय द्वारा निर्देशित पहली बांग्ला फिल्म कौन-सी है—


(A) अपराजिता 


(B) जलसाघर 


(C) पथेर पांचाली


(D) देवी चारूलता।



7. 'अपू के साथ ढाई साल साहित्य की कौन-सी विधा में लिखा पाठ है?


(A) जीवनी 


(B) संस्मरण


(C) रेखाचित्र


(D) आत्मकथा



 8. 'अपू के साथ ढाई साल' संस्मरण किस फिल्म के अनुभवों से संबंधित?


(A) अपराजिता


(B) जलसाघर


(C) पथेर पांचाली


(D) देवी चारूलता



9. 'पथेर पांचाली' फिल्म की शूटिंग का काम कितने साल तक चला?


(A) दो


(B) ढाई


(C) तीन


(D) डेढ़।



10. 'पथेर पांचाली' की शूटिंग के समय लेखक के पास पर्याप्त क्या नहीं था -


(A) स्थान


(B) अनुभव 


(C) पैसा


(D) कलाकार।



11. अपू की भूमिका के लिए कितने वर्ष का लड़का नहीं मिल रहा था?


(A) पाँच 


(B) छह 


(C) सात


(D) आठ



12. नाजुक आवाज़ में बोलने वाले का नाम था?


(A) रिया 


(B) टिया 


(C) सिया


(D) जिया।



13. कौन-सा बनर्जी 'पथेर पांचाली' में अपू बना?


(A) सुधीर


(B) सुबीर


(C) सुखवीर


(D) सुमीर।




14. इंदिरा ठाकरून की भूमिका निभाने वाली चुन्नी बाला देवी कितने वर्ष की थी -


 (A) साठ


(B) पैंसठ


(C) सत्तर


(D) अस्सी।




15. पालसिट गाँव कोलकाता से कितने मील दूर था?


(A) पचास 


(B) साठ 


(C) सत्तर


(D) अस्सी।



16. दुर्गा के पीछे दौड़ते हुए अपू किन फूलों के वन में पहुँचता है?


(A) पलाश 


(B) काश


(C) आकाश में


(D) उजाश।


17. 'भूलो' की भूमिका के लिए कितने कुत्तों से काम लिया गया


(A) दो


(B) तीन


(C) चार


(D) पाँच



18. 'अपू' की माँ का नाम क्या है


(A) सर्वमान्या 


(B) सर्वजया


(C) सर्वगुणा


(D) सर्वसंपन्ना।



19. शूटिंग की दृष्टि से कौन-सा गाँव अधिक उपयुक्त था ?


(A) गोपाल


(B) बोडाल


(C) नेवूर


(D) चटगाँव



20. भूपेन बाबू क्या देख कर सहम गए थे


(A) भूत


(B) सिंह


(C) साँप


(D) डाकू।



21. हिटलर कहाँ का तानाशाह था


(A) जर्मनी 


(B) ब्रिटेन


(C) अमेरिका


(D) अफ़गानिस्तान।


22. चर्चिल किस देश के प्रधानमंत्री थे?


(A) ब्रिटेन


(B) जर्मनी


(C) अमेरिका


(D) जापान।



23. अब्दुल गफ्फार खान को किस गाँधी के नाम से जाना जाता है?


(A) सीमांत 


(B) पठान


(C) श्रीमंत


(D) संपन्न।



24. राजकीय मुद्दों पर भाषण देने वाला इनका पड़ोसी था ?


(A) धोबी


(B) दर्जी


(C) वकील


(D) नेता।


 25. 'सुबोध दा' किस बीमारी से ग्रस्त थे?


(A) मानसिक


(B) हृदय की


(C) फेफड़ों की


(D) पेट की।



26.फिल्म शूटिंग के दौरान लेखक कहां काम करता था?


(क) विज्ञापन कंपनी में


(ख) दफ्तर में


(ग) होटल में


(घ)दुकान पर



27.लेखक ने भाड़े पर कमरा कहां पर लिया?


(क)रासबिहारी एवेन्यू


(ख) बोस एवेन्यू


(ग) इंदिरा एवेन्यू


(घ) टाटा एवेन्यू


28.इंदिरा ठाकुर की भूमिका किसने निभाई?


(क) चुन्नी वाला


(ख) नंदिनी वाला


(ग) देवी बाला


(घ) मिलो वाला


29.रेल लाइन के पास मैदान किस से भरा था?


(क) काश फूलों से


(ख) गुलाब से


(ग) गेंदे से


(घ) चमेली से


30.शूटिंग के पहले दिन किस पूजा का त्यौहार था?


(क) जगत दात्री


(ख) जगदंबा


(ग) शेरावाली


(घ) मनसा


31.काश फूल किसने खा लिए थे?


(क) बंदरों ने


(ख) जानवरों ने


(ग) शेरनी


(घ) चीते ने


32.काश फूलों का मैदान कौन सी ऋतु में फिर से फूलों से भर गया था?


(क) ग्रीष्म ऋतु में


(ख) शरद ऋतु में


(ग) शिशिर ऋतु में


(घ) वर्षा ऋतु में



33.शूटिंग के लिए कितनी रेल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था?


(क) 3


(ख) 4


(ग) दो


(घ) 5


34.शूटिंग स्थल के पास आते ही बॉयलर में क्या डालना जरूरी था?


(क) तेल


(ख) पानी


(ग) कोयला


(घ) पेट्रोल



35.भूलों कुत्ते का रंग कैसा था?


(क) सफेद


(ख) काला


(ग) बादामी


(घ) पीला


36. मिठाई वाले का क्या नाम था?


(क) श्रीनिवास


(ख) श्री प्रकाश


(ग) श्रीपाल


(घ) श्रीमान


37.अप्पू और दुर्गा के पीछे कुत्ता भगाने के लिए किस चीज का सहारा लिया गया?


(क) अचार


(ख) मिठाई


(ग) केला


(घ) सेम


38.बायलर में कोयला कैसा धुआं प्राप्त करने के लिए डाला जाता था?


(क) सफेद


(ख) काला


(ग) भूरा


(घ) पीला


39.शूटिंग के लिए किस ग्राम की तुलना में बोडाल ग्राम अधिक उपयुक्त था?


(क) गोपाल ग्राम


(ख) कृष्ण ग्राम


(ग) रामपुर ग्राम


(घ) बलराम ग्राम


40.सुबोध दा की उम्र कितनी थी?


(क) 60-65 वर्ष


(ख) 70 वर्ष


(ग) 80 वर्ष


(घ) 50 वर्ष


41.वायलिन पर लोक गीतों की धुन कौन सुनाता था?


(क) सुबोध


(ख) बनर्जी


(ग) रामनिवास


(घ) श्रीनिवास


42.शूटिंग वाले घर की मरम्मत में कितना समय लगा?


(क) एक महीना


(ख) 2 महीना


(ग) तीन महीना


(घ) चार महीना


43.साउंड रिकॉर्डिस्ट का क्या नाम था?


(क) भूपेन बाबू


(ख) सुबोध बाबू


(ग) रूपेश बाबू


(घ) श्रीनिवास



44.सांप को देखकर कौन सहम गया था?


(क) भूपेन बाबू


(ख) सुबोध बाब


(ग) रामनिवास


(घ) श्रीनिवास


45.लेखक ने थोड़ा सा पागल किसे कहा है।


(क) धोबी को


(ख) कुत्ते को


(ग) अप्पू को


(घ) दुर्गा को



Post a Comment

0 Comments