Spiti Mein Barish MCQ Question Class 12 Hindi Chapter 6 स्पीति में बारिश बहुविकल्पीय प्रश्न
Spiti Mein Barish MCQ Question Class 12 Hindi Chapter 6 स्पीति में बारिश बहुविकल्पीय प्रश्न
1. 'स्पीति में बारिश' नामक पाठ के रचयिता है
(A) कृष्णनाथ
(B) कृश्नचंद्र
(C) शेखर जोशी
(D) प्रेमचंद
2. 'स्पीति में बारिश' नामक पाठ किस विधा से संबंधित है ?
(A) निबंध
(B) रेखाचित्र
(C) कहानी
(D) यात्रा वृत्तांत
3. स्पीति किस राज्य की एक तहसील है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) हिमाचल
(D) राजस्थान।
4. अन्य दूरवर्ती क्षेत्रों से लाहुल-स्पीति का संबंध किस माध्यम से है ? असंबद्ध
(A) फोन
(B) मोबाइल
(C) तार
(D) वायरलेस सेट।
5. वसंत ऋतु में भी कितने मील तक लाहुल-स्पीति में जाना कठिन है ?
(A) 150
(B) 160
(C) 170
(D) 180.
6. किस के आक्रमण से भयभीत लोग स्पीति छोड़ कर भाग गए थे ?
(A) जोगा सिंह
(B) दरियाव सिंह
(C) जोरावर सिंह
(D) होशियार सिंह।
7. स्पीति की जनसंख्या प्रति वर्गमील कितने से भी कम है ?
(A) चार
(B) चालीस
(C) चार सौ
(D) चार हजार
8. लाहुल-स्पीति अंग्रेजों को किस के जरिए मिला था ?
(A) राजा गुलाब मल
(B) राजा गुलाब राय
(C) राजा गुलाब सिंह
(D) राजा गुलाब चंद
9. लद्दाख मंडल के दिनों में स्पीति का शासन कौन चलाता था ?
(A) बोनो
(B) टोनो
(C) नोनो
(D) पोनो।
10 .स्पीति को और वहाँ के विहारों को किसने लूटा ?
1.अंग्रेजों ने
2 हरकारे ने
3.जोरावर सिंह ने
4.राजाओं ने
11. लाहुल-स्पीतीका प्रशासन भारत को किससे मिला?
1.राजा से
2 फ्रांसिसियों से
3.जोरावर सिंह से
4.ब्रिटिश राज से
12. स्पीति रेगुलेशन कब पास हुआ ?
1 1893
2 1873
3 1966
4 1918
13. रेगुलेशन के अधीन प्रशासन के अधिकार किसको दिए गए ?
1.अंग्रेजों को
2 जोरावर को
3. नोनो को
4 मुख्यमंत्री को
14. किसका योग आकस्मिक हैं?
1. दरों और घाटी का
2 लाहुल-स्पीति का
3 .पेड़ और पहाड़ का
4. लेखक और यात्रा का
15.लाहुल और स्पीति का योग किस माध्यम से है?
1 .टेलिफोन
2 .तार
3 .वायरलेस सेट
4. डाक संचार
16. स्पीति का सर्जन और संहार कौन करता है?
1.राजा
2 प्रकृति
3.भूगोल
4.इतिहास
17.लाहुली लोग कब डर कर चाँग्मा का तना पकड़कर बैठ गए.
1.वसंत में
2.शीत में
3.डायनामाइट विस्फोट के समय
4.लड़ाई में
18. लेखक ने पिन घाटी का किस्सा किससे सुना था ?
1.अपने मित्र से
2 मान भाई से
3.अंग्रेजों से
4.लाहुली लोगों से
19. लेखक ने स्पीति के अलावा कौन-सी नदी के बारे में भी सुना है।
1 जारा नदी
2 पारा नदी
3 सूखी नदी
4 पहाड़ी नदी
20.किन के सिरों पर स्पीति के नर-नारियों का आर्तनाद जमा है?
1.स्पीति के पहाड़ो
2.लाहुल के पहाड़ों
3 स्पीति के जंगलो
4 काजा के जंगलो
21.श्री कंनिघम के अनुसार लाहुल की समुद्र तल से कितनी
है?
1 .11535 फीट
2 10535फीट
3 12535 फीट
4 10648 फीट
22. सन् 1960 में लाहुल-स्पीति को किस राज्य का एक जिला बना दिया गया ?
(A) हरियाणा
(B) कश्मीर
(C) पंजाब
(D) हिमाचल
23. लाहुल-स्पीति को हिमाचल प्रदेश का जिला कब बनाया गया ?
(A) 1961
(B) 1964
(C) 1966
(D) 1968.
(C) 1966
24. लाहुल-स्पीति के चारों ओर पहाड़ों की ऊंचाई है
(A) 15000 फ़ीट
(B) 16000 फीट
(C) 17000 फ़ीट
(D) 18000 फ़ीट।
25. स्पीति नदी किस नदी में मिल जाती है ?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) झेलम
(D) व्यास।
26. यह क्षेत्र वर्ष में कितने महीने मुख्य भूमि से कटा रहता है ?
(A) 6-7
(B) 7-8
(C) 8-9
(D) 9-10.
27. लाहुल में कितनी ऋतुएं होती हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
28. स्पीति में वर्षा कब होती है ?
(A) सदा
(B) कभी-कभी
(C) कभी नहीं
(D) बहुत कम।
29. स्पीति में कौन-सा फल उगता है ?
(A) आम
(B) पपीता
(C) सेव
(D) कोई नहीं।
30. स्पीति में साल में कितनी फ़सलें होती हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कोई नहीं।
31. कालिदास की वर्षा की शोभा कहाँ है ?
(A) विदर्भ में
(B) कैलाश में
(C) विंध्याचल में
(D) अरुणाचल में।
32. मध्य हिमालय किसकी पहुँच से परे है ?
(A) मानव
(B) मानसून
(C) जनशून्य
(D) असीम से।
33. 'ओ मणि पद्मे हूं' किनका मंत्र है ?
(A) जैनियों का
(B) बौद्धों का
(C) वैष्णवों का
(D) शैवों का।
34. संसार और दूसरा क्या अतर्क्य है ?
(A) निर्माण
(B) निर्वाचन
(C) निर्यात
(D) निर्वाण
35. लेखक के अनुसार ऊँचाइयों से होड़ लगाना क्या है ?
(A) जीवन
(B) उत्साह
(C) अंधविश्वास
(D) मृत्यु।
36. कालिदास ने वर्षा का वर्णन किस रचना में किया था ?
(A) ऋतु प्रसंग
(B) ऋतु प्रहार
(C) ऋतु संहार
(D) ऋतु संदेश।
37. लाहुल-स्पीति में सुखद संयोग किसे माना गया है ?
(A) शीत को
(B) वसंत को
(C) वर्षा को
(D) गर्मी को।
38.कौन सी पर्वत श्रेणी स्पीति को घेरे हुए है?
1.गोचे श्रेणी
2 विध्यांचा श्रेणी
3.बारालाचा श्रेणी
4.लाइल श्रेणी
39. स्पीति के दक्षिण में कौन सी पर्वत श्रेणी स्थित है?
1 बारालाचा पर्वत श्रेणी
2.माने पर्वत श्रेणी
3.लाइल श्रेणी
4 विंध्याचल पर्वत श्रेणी
40.साहस और कूव्वत से यौवन में क्या प्राप्त होता है?
1.जोश
2 पैसा
3 .आनंद
4 प्रसिद्धि
41.स्पीति में किस मास से बर्फ पड़नी शुरू हो जाती है।
1.जनवरी
2.नवम्बर
3.अप्रैल
4.दिसम्बर .
42. स्पीति मे किस महीने तक बर्फ पड़ती रहती है
1 मई-जून
2 अप्रैल-मई,
3.जनवरी-फरवरी
4 फरवरी मार्च
43. कालीदास की वर्षा की शोभा कहाँ पर है?
1.विंध्याचल में
2.मध्याचल में
3 हिमाचल मे
4 स्पीति में
44.स्पीति में वर्षा कब होती है ?
1.हमेशा
2.वसंत मे
3.संयोगवश
4 शीत में
0 Comments